Math, asked by rahulkashrotya, 5 months ago

निम्नलिखित शब्दों का समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए​

Answers

Answered by vishnuthakur735430
6

Step-by-step explanation:

निम्नलिखित शब्दों का समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए कक्षा दसवीं

Answered by RvChaudharY50
9

प्रश्न :- निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम लिखिए।

(1) भरसक

(2) बाललीला

(3) चिन्तामुक्त

उतर :-

(1) भरसक - शक्ति भर

  • समास = अव्ययीभाव समास l

अव्ययीभाव समास - इस समास में पहला या पूर्वपद अव्यय होता है और उसका अर्थ प्रधान होता है । अव्यय के संयोग से समस्तपद भी अव्यय बन जाता है । इसमें पूर्वपद प्रधान होता है ।

(2) बाललीला- बाल की लीला

  • समास = तत्पुरुष समास l

तत्पुरुष समास :- तत्पुरुष समास वह होता है, जिसमें उत्तरपद प्रधान होता है, अर्थात प्रथम पद गौण होता है एवं उत्तर पद की प्रधानता होती है व समास करते वक़्त बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है । इस समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि का लोप होता है ।

(3) चिन्तामुक्त - चिंता से मुक्त

  • समास = तत्पुरुष समास l

Similar questions