CBSE BOARD X, asked by shiv1andaShah, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दों के समक्ष दिए गए मूल शब्द में जुड़े उपसर्ग और प्रत्यय के और प्रत्यय के विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) स्वावलंबन

(क) स्वः + अवलंबन (ग) स्व + अवलंबन
(ख) स्वा + अवलंबन (घ) स्व + आवलबंन

(ii) मानवीयता

(क) मानव + ईय + ता (ग) मानव + ईयता
(ख) मान + वीय + ता (घ) मानवीय + ता

Answers

Answered by rachanavyas
16
(i) (ख) स्वा + अवलंबन

(ii) (क) मानव + ईय + ता
Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित शब्दों के समक्ष दिए गए मूल शब्द में जुड़े उपसर्ग और प्रत्यय के और प्रत्यय के विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) स्वावलंबन

(क) स्वः + अवलंबन (ग) स्व + अवलंबन

(ख) स्वा + अवलंबन (घ) स्व + आवलबंन

इसका सही जवाब होगा :

(ग) स्व + अवलंबन

स्वावलंबन : स्व + अवलंबन

(ii) मानवीयता

(क) मानव + ईय + ता (ग) मानव + ईयता

(ख) मान + वीय + ता (घ) मानवीय + ता

इसका सही जवाब होगा :

(ग) मानव + ईयता

मानवीयता : मानव + ईयता

व्याख्या :

उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द की शुरुआत में लगाये हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूप से तो कोई अर्थ नही होता, लेकिन किसी शब्द की शुरुआत में ये शब्दांश लगाने से वो शब्द विशेषण युक्त बन जाता है, या उस शब्द का अर्थ बदल जाता है।

उपसर्ग किसी शब्द के विशेषण का कार्य करते हैं, क्योंकि बहुत से संदर्भो में उपसर्ग उस शब्द के लिये विशेषण बन जाते हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/23776202

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है?

अचानक, अधर्म, असत्य।

https://brainly.in/question/41280976

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

Similar questions