Hindi, asked by s1an0deeprituchauh, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दों को समस्त पद रूप में लिखकर समास का नाम लिखिए
जीवन से मुक्त
सात सौ (दोहों) का समाहार

Answers

Answered by Priatouri
2

जीवनमुक्त (तत्पुरूष समास)

सतसई (द्विगु समास) |

Explanation:

  • हिंदी भाषा में, समास के 6 भेद होते हैं।
  • दिए गए शब्द तत्पुरुष और द्विगु समास के उदाहरण है।
  • तत्पुरुष समास उस समाज को कहते हैं जिसमें उत्तर पद प्रधान होता है और इनका विग्रह करते समय समस्त पद के बीच विभिन्न विभक्तियों का उपयोग किया जाता है।
  • द्विगु समास में प्रथम पद संख्यावाचक होता है और दूसरा पद एक समूह की ओर इशारा करते हैं ।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions