Hindi, asked by Jeet4374, 17 days ago

निम्नलिखित शब्दों का उपयोग करते हुए एक कहानी का निर्माण कीजिए पौधा गमला सूरज मिट्टी पानी पत्ती फूल फल ​

Answers

Answered by sanjaysharma130478
8

Answer:

गेंदा एक बहुत ही प्यारी सी काली है. वह बड़ी होकर एक बहुत सुन्दर फूल बनना चाहती है. वो अपने गमले में लगी हुई पौधे के सबसे आखरी छोर पर खिलना चाहती है. उसका मन करता कि वो जल्दी जल्दी खिले किन्तु उसके गमले कि मिटटी उससे कहती कि अभी उसके खिलने का वक़्त नहीं आया है. वह समझ जाती पर जब वो अन्य फूलों को खिला देखती तो उसका मन दुखी हो उठता। पत्ते उसे समझते कि निराश न हो क्योंकि इन फूलों ने भी बहुत इंतज़ार किया है. सूरज की और देखती और सोचती की सूरज को उससे क्या दुश्मनी है कि वो उसे खिलने में मदद नहीं करता. वो पानी से पूछती कि कब वो दिन आएगा। सब उसे बारी बारी यही समझाते कि एक दिन वो भी खिलेगी. एक दिन आया और वो खिली और उस दिन उसने देखा कि उसी की तरह एक नन्ही काली उसकी बगल वाली शाखा पर अपने आसपास सबसे यही पूछ रही थी कि वो कब खिलेगी और सब

hope it's helpful for u ...

Similar questions