Hindi, asked by lovi7170, 10 months ago

निम्नलिखित शब्दों का विग्रह करें एवं समास बताएं।
रेल यात्रा, रेल, विभाग, अनंत, अनचाहा, अनजाना

Answers

Answered by rt664315
4

Answer:

Anjana Ka Na Jane samas hai dvand samas

Answered by bhatiamona
12

प्रश्न में दिये गये शब्दों के समास विग्रह इस प्रकार होंगे....

  • रेलयात्रा = रेल की यात्रा (तत्पुरुष समास)
  • रेल = एक वाहन (तत्पुरुष समास)
  • विभाग = संगठन की ईकाई (तत्पुरुष समास)
  • अनंत = ना हो जिसका कोई अंत (तत्पुरुष समास)
  • अनचाहा = ना चाहने योग्य (तत्पुरुष समास)
  • अनजाना = ना जाना हुआ (तत्पुरुष समास)

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions