Hindi, asked by choudharyjamil703, 3 months ago

३. निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए।
१. सामने
३.शायद ४)साथ ५) अचानक
२. बहुत
६. वहाँ​

Answers

Answered by gudiya1483p
5

Answer:

1- उसका घर मेरे घर के सामने है।

2- शायद मैं अपनी पुस्तक विद्यालय में छोड़ आया।

3- मैं अपने परिवार के साथ खुश हुँ।

4- उसको अचानक चक्कर आने लगा।

5- मुझे बहुत भूख लगी है।

6- वहाँ मुझे अच्छा नही लगता।

Answered by riteshdahake309
7

Answer:

१. सामने:-उसे डर था कि ग्राहकों के सामने वह रो पड़ा , तो !

२. बहुत:- मैं बहुत थक गया हूं।

३.शायद:-इस अवसर को कोई रचनाकार शायद ही त्यागना चाहता था ।

४)साथ:-चारों साथ-साथ खाते-पीते और खेलते-घूमते थे।

५) अचानक:-सूरज, जवा, पानी और किसान के बीच अचानक तनातनी हो गई।

६. वहाँ:-आपकी पुस्तक वहाँ है

Similar questions