Hindi, asked by avinashkomi, 9 months ago

निम्नलिखित शब्दों के वाक्य प्रयोग
कीजिए -
1. किरणों
2. स्वदेश
3. पथ
4. पृथ्वी​

Answers

Answered by Rocky195
1

Answer:

तुम्हारा का मिला। पहकर बहुत खुशी हुई, कि तुमने दशहरे की छुट्टियों में खूब मजे किए।

मेर सहित इस बार शो की शूटियों में महाराष्ट्र गए थे, अपने मामाजी के घर। मुझे शुरू

गही मतिया चित्रा और गान अपनी ओर आकर्षित किया है। मामाजी के घर जाने के पीछे एक

कारण यह भी था इस बहाने हम अजंता की गुफाओं की कलाकारी का आनंद ले लेते।

हम सपरिवार रेलगाड़ी से मामाजी के घर जा पहुँच। मामीजी हमें देखकर बहुत खुश हुई और

युवा होत ही हम एक अलग, सपनों की दुनिया में पहुँच गए। वह दुनिया थी-अजंता की

गुफानी की दुनिया, क्योंकि अजेता की गुफाओं में दीवारों, छतों पर सुंदर चित्र बने हुए थे। जिस

लाह की दुनिया हम आजकल देखते हैं, वहाँ के शहर, कस्बों की इमारतों की दीवारें आमतौर पर

पपाट और कोरीयोती। फिर वह चाहे घर हो, ऑफिस या कोई अन्य जगह। शहरों में तो

ज्यादा-से-ज्यादा कोई चित्र टाँग दिया जाता है। घर में भी अगर बच्चे पेंसिल या रंगों से दीवार पर

अपनी कलाकारी दिखाएँ तो उन्हें अकसर डाँट पड़ जाती है। एक बार रोहित को डाँट पड़ चुकी

है।

लकिन अर्जता की गुफाओं की दीवारों, छतों को देखकर ऐसा लगता है कि लोगों को कोरी

दीवार बिलकुल पसंद नहीं थीं। तब लोग अत्यधिक प्रकृति-प्रेमी

Answered by ShachiMishra
7

Answer:

Explanation:

1.) रोशनी की एक भी किरण नहीं दिखती।

2.) यहां भी जनता की अधिकांश गरीबी का कारण यह है कि आर्थिक और औद्योगिक जीवन में हमने स्वेदशी नियम का भंग किया है।  

3.)  पति ही स्त्री का सच्चा पथ प्रदर्शक और सच्चा सहायक है।

4.) एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी पर आ रहा हैI

Similar questions