Hindi, asked by riyapawar1811, 4 months ago

निम्नलिखित शब्दों का वाक्य प्रयोग कीजिए-
लोकप्रिय
विश्वकप
विकेट कीपर
सर्वोपरि​

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

प्रेरणार्थक क्रिया (Causative Verb)-जब कर्ता किसी कार्य को स्वयं न करके किसी दूसरे को कार्य करने की प्रेरणा दे तो उस क्रिया को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।

जैसे- काटना से कटवाना, करना से कराना।

एक अन्य उदाहरण इस प्रकार है-

मालिक नौकर से कार साफ करवाता है।

अध्यापिका छात्र से पाठ पढ़वाती हैं।

उपर्युक्त वाक्यों में मालिक तथा अध्यापिका प्रेरणा देने वाले कर्ता हैं। नौकर तथा छात्र को प्रेरित किया जा रहा है। अतः उपर्युक्त वाक्यों में करवाता तथा पढ़वाती प्रेरणार्थक क्रियाएँ हैं।

प्रेरणार्थक क्रिया में दो कर्ता होते हैं :

(1) प्रेरक कर्ता-प्रेरणा देने वाला; जैसे- मालिक, अध्यापिका आदि।

(2) प्रेरित कर्ता-प्रेरित होने वाला अर्थात जिसे प्रेरणा दी जा रही है; जैसे- नौकर, छात्र आदि।

Answered by shubhshubhi2020
0

Answer:

  1. लोकप्रिय - सबसे लोकप्रिय समाचार साइटें ज्यादा बेहतर नहीं है ।
  2. विश्वकप -अभी विश्वकप क्रिकेट का दौर चल रहा है।
  3. विकेट कीपर - वह रिजर्व विकेटकीपर के रूप में दौरा करने वाली पार्टी के सदस्य बने रहेंगे।
  4. सर्वोपरि - उच्चतम न्यायालय का निर्णय देश की सर्वोपरि विधि होता है ।
Similar questions