Hindi, asked by atiqurdj2227, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दों का वाक्य प्रयोग द्वारा लिंग निर्णय करें।
भोर, सूरज, मोती, भूल, हवा, झील, तालाब,पलक, चाह

Answers

Answered by bhatiamona
24

प्रश्न में दिये गये शब्दों के लिंग उनके वाक्य प्रयोग के अनुसार इस प्रकार होंगे....

भोर हुई और पक्षी चहचहाने लगे।

भोर — स्त्रीलिंग

जैसे ही सूरज निकला, चारों तरफ उजाला फैल गया।

सूरज — पुल्लिंग

मोती एक अनमोल रत्न है यह पानी में सीपी ले प्राप्त होता है।

मोती — पुल्लिंग

मुझसे बड़ी भूल हो गई, जो मैं उसकी बात पर विश्वास कर बैठा।

भूल — स्त्रीलिंग

कितनी शीतल हवा चल रही है, मन प्रसन्न हो गया।

हवा — स्त्रीलिंग

यह झील कितनी शांत है, इसका पानी कितना स्वच्छ है।

झील — स्त्रीलिंग

तालाब — यह तालाब बहुत पुराना है और गहरा भी है।

तालाब — पुल्लिंग

वह दृश्य इतना  सुंदर था कि मैं देखता ही रह गया और मेरी पलक तक ना झपकी।

पलक — स्त्रीलिंग

मेरी चाह यही है कि मैं एक बड़ा डाक्टर बनूं।

चाह — स्त्रीलिंग

Similar questions