निम्नलिखित शब्दों के विशेषण बनाइए- 1) नमक
2) ईमानदारी
3) चमक
4) इतिहास
Answers
Answered by
2
Answer:
1.नम क
2. Imandar
3. चमकिला
4. इतिहासिक
Answered by
16
✬ उत्तर ✬
1.) नमक
- नमकीन
2.) ईमानदारी
- ईमानदार
3.) चमक
- चमकिला
4.) इतिहास
- ऐतिहासिक
_________________________
● विशेषण किसे कहते हैं ?
- संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को विशेषण कहा जाता है।
- उदाहरण - बड़ा ,मोटा , दयालु , सुंदर , बदसूरत
● विशेषण के भेद
- गुणवाचक विशेषण - वैसे विशेषण जो किसी वस्तु के गुणों के बारे में बताए। जैसे - सुंदर, बलवान, विद्वान्, भला, उचित, अच्छा, ईमानदार, सरल, विनम्र, बुद्धिमानी, सच्चा, दानी, न्यायी, सीधा, शान्त इत्यादि।
- संख्यावाचक विशेषण - वैसे विशेषण जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या के बारे में बताए। जैसे - सात , आठ , दस , बारह इत्यादि।
- परिणामवचक विशेषण - वैसे विशेषण शब्द जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल या मात्रा का बोध कराए । जैसे - दो किलो चावल , थोड़ा दाल इत्यादि।
- सार्वनामिक विशेषण - वैसे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा से पहले लगकर उस संज्ञा शब्द की विशेषण की तरह विशेषता बताते हैं उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं। जैसे - मेरी कलम , कोई लड़का , वह मनुष्य इत्यादि।
Similar questions