निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलकर लिखिए :
(I)पैसे-
(ii)पन्ने-
(iii)बच्चे-
(iv) दिए-
Answers
Explanation:
रुपया
चिट्ठी
शिष्य देना
निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलकर लिखिए :
(I) पैसे-
(ii) पन्ने-
(iii) बच्चे-
(iv) दिए-
दिए गए शब्दों को वचन परिवर्तन इस प्रकार होंगे :
(I) पैसे : पैसा
(ii) पन्ने : पन्ना
(iii) बच्चे : बच्चा
(iv) दिए : दिया
व्याख्या :
हिंदी व्याकरण में भाषा के अन्तर्गत वचन के दो रूप होते हैं।
- एकवचन
- बहुवचन
एकवचन एक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है,यानि जहाँ पर केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान होता है, वहाँ एकवचन का प्रयोग किया जाता है।
जैसे
कुर्सी, रोटी, कार, दाल आदि।
बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति वस्तु, अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है, यानि जहाँ पर एक से अधिक व्यक्ति, स्थान या स्थान होता है, वहाँ पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।
जैसे
कुर्सियां, रोटियां, कारें, दालें आदि।
लड़के, लड़कियां, संतरे आदि।
हिंदी में बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो एकवचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।
जैसे
पुरुष - पुरुष
घर - घर
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/29757975
थैला का बहुवचन क्या होगा?
brainly.in/question/38870395
प्रति का बहुवचन शब्द क्या है?