(२) निम्नलिखित शब्दों में प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाइए:
(१) व्यवहार +इक
(२) विचार +
Answers
दिए गए शब्दों में प्रत्यय जोड़कर बने शब्द इस प्रकार होंगे...
व्यवहार + इक ⦂ व्यवहारिक
विचार + इक ⦂ वैचारिक
✎... प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।
जैसे...
धनवान ⦂ धन + वान
खिलाड़ी ⦂ खेल + आड़ी
लुटेरा ⦂ लूट + ऐरा
चालाकी ⦂ चालाक + ई
घबराहट ⦂ घबराना + आहट
पंडिताइन ⦂ पंडित + आइन
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
निम्नलिखित मूल शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय लिखिये-
(1) दौड़ना (2) परिचायक (3) गरीबी (4) मुखड़ा
https://brainly.in/question/29147099
'महाजनी' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है -
A) इ
B) ई
C) नी
D) जनी
https://brainly.in/question/31484698
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
• व्यवहारिक
• वैचारिक = विचार +इक