Hindi, asked by rajratangupta125, 9 months ago

निम्नलिखित शब्दो मे प्रयुक्त उपसर्ग व
मुल शब्द लिखिए।
पराधीन
सदाचार
भुल्लकड़
अनुकरणीय
भोतिकता
कडवाहट​

Answers

Answered by pandaXop
33

✬ उत्तर ✬

1.) पर + अधीन = पराधीन ( पर उपसर्ग का प्रयोग हुआ है )

2.) सत् + आचार = सदाचार (सत् उपसर्ग का प्रयोग हुआ है )

3.) भूल + अक्कड़ = भुलक्कड़ ( अक्कड़ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है )

4.) अनुकरण + ईय = अनुकरणीय ( ईय प्रत्यय का प्रयोग हुआ है )

5.) भौतिक + ता = भौतिकता ( ता प्रत्यय का प्रयोग हुआ है )

6.) कड़वा + आहट = कड़वाहट ( आहट प्रत्यय का प्रयोग हुआ है )

______________________

कुछ और उदाहरण

  • सत् + कर्म = सत्कर्म
  • सत् + कार = सत्कार
  • खटखटा + आहट = खटखटाहट
  • घबरा + आहट = घबराहट
  • जाति + ईय = जातिय
  • भारत + ईय = भारतीय
  • शत्रु + ता = शत्रुता

● जो शब्द किसी मूल शब्द के अंत मे लगकर उनके अर्थ को बदल देते हैं वे शब्द प्रत्यय कहलाते हैं।

● जो शब्द किसी मूल शब्द के शुरुआत में लगकर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।

Similar questions