Hindi, asked by sagarchavan00415, 11 months ago

निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप लिखिए।
। (१) दुलारना
(२) योग्य​

Answers

Answered by Priatouri
3

दुलार और योग्यता |

Explanation:

ऐसे संज्ञा शब्द जिनसे किसी भाव, गुण, दोष, दशा आदि का होना पाया जाता हैं भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं।  

भाववाचक संज्ञा संज्ञा के तीन भागों में से एक प्रमुख भाग है ।

भाववाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:

  • मीठा - मिठास
  • निपुण - निपुणता
  • हँसना - हँसी
  • चढ़ना - चढ़ाई
  • उड़ना - उड़ान

और अधिक जानें:

विशेषण की परिभाषा लिखते हुए भेद एवं उदाहरण लिखें

brainly.in/question/3692658

Similar questions