Hindi, asked by vishalpiwal13036, 5 months ago

निम्नलिखित शब्दों में से किसी दो को
समझाइए
( Anythun)
३) खाप्प मानक
८) संदूषण
d) खाप्प संकट
१) खाप्प गुणवत्ता​

Answers

Answered by farhan1413
0

Explanation:

215, कस्तूरबा गाँधी मार्ग

नई दिल्ली

10 जुलाई, 20xx

प्रिय मित्र नरेश,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ। हम सभी को यह जानकर अति प्रसन्नता हुई है कि तुम अपनी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हो। तुम्हारी इस शानदार सफलता पर मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम इसी सफलता के अधिकारी भी थे। यह सब तुम्हारी योग्यता तथा कठोर परिश्रम का ही फल है। इस शानदार सफलता के लिए तुम्हे अपने गुरुजनों तथा माता-पिता का आभारी होना चाहिए क्योंकि यह सब उनके सही मार्ग-दर्शन का ही परिणाम है।

अपनी इस शानदार सफलता पर हम सभी की ओर से तुम्हे अनेक शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी तुम इसी प्रकार मेहनत करके आगे बढ़ते रहोगे और हम सभी का सिर गर्व से ऊँचा करोगे। तुमसे मिलने का बहुत दिल कर रहा है इसलिए हो सके तो दो-चार दिन के लिए मेरे घर आ जाओ।

अपने माता-पिता को मेरी ओर के सादर प्रणाम तथा छोटू को प्यार देना।

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

रजनीकांत शर्मा

Similar questions