निम्नलिखित शब्द में से मूल शब्द और उपसर्ग को अलग कीजिए--उपहार, बदनाम, आजन्म, अधोगति, पराधीन, बाकायदा, प्रत्यक्ष, निडर
Answers
प्रश्न में दिये गये शब्दों से उपसर्ग और मूल शब्दों का पृथक्कीकरण इस प्रकार होगा...
उपसर्ग + मूल शब्द
उपहार ► उप + हार
बदनाम ► बद + नाम
आजन्म ► आ + जन्म
अधोगति ► अधो + गति
पराधीन ► पर + अधीन
बाकायदा ► बा + कायदा
प्रत्यक्ष ► प्रति + अक्ष
निडर ► नि + डर
कुछ और जानकारी...
उपसर्ग : उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
जैसे – अविराम, प्रतिकूल, प्रकोप, स्वेच्छा, अनुरूप, अपव्यय आदि।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
अभि उपसर्ग के दस शब्द...
https://brainly.in/question/3983193
═══════════════════════════════════════════
नीचे लिखे शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग अलग करके लिखिए।
प्रसिद्ध, प्रसंस्करण, संयंत्र, आभूषण, प्रजातियाँ, खूबसूरत।
https://brainly.in/question/10952078
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
above is the correct answer