Hindi, asked by shashankmalik35221, 11 months ago

निम्नलिखित शब्दो मे से मूल शब्द और उपसर्ग अलग कीजिये-
1- विख्यात
2- संक्रमण
3-संसर्ग

Answers

Answered by Priatouri
16

विख्यात = वि (उपसर्ग) + ख्यात (मूल शब्द)

संक्रमण = सम् (उपसर्ग) + क्रमण (मूल शब्द)

संसर्ग =  सम् (उपसर्ग) + सर्ग (मूल शब्द)

Explanation:

उपसर्ग सदैव कुछ मूल शब्दों के साथ जुड़कर एक नए शब्द का निर्माण करते हैं।

ये शब्द निर्माण के साथ साथ ही उस मूल शब्द के अर्थ में भी परिवर्तन ला देते हैं।

उपसर्ग कुछ ऐसे वाक्यांश होते हैं जिन्हें कभी भी स्वतंत्र रूप से प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है।

हिंदी भाषा और व्याकरण में उपसर्ग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।

और अधिक जानें:  

मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए  

brainly.in/question/7787671

Similar questions