Hindi, asked by Sheetall, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दो मे से उपसर्ग ,मूल शबद तथा परतयत अलग अलग करो अशिक्षित, ​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Hello Students

Here is your Best Answer

  • उपसर्ग - अ
  • मूल शब्द - शिक्षा
  • प्रत्यय - इत

  1. उपसर्ग :- ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले जुड़कर किसी नए साल का निर्माण करते हैं तथा उसके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन उत्पन्न करते हैं | उपसर्ग कहलाते हैं
  2. प्रत्यय ऐसे शब्दांश जो शब्द या धातु के अंत में जोड़कर नवीन शब्दों का निर्माण करते हैं तथा शब्द के अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं। प्रत्यय कहलाते हैं ।
  3. उपसर्गों की भांति प्रत्यय भी शब्दांश होते हैं, परंतु उपसर्ग शब्दों से पहले और प्रत्यय शब्दों के पीछे लगते हैं ।
  4. प्रत्ययों के लगने से शब्दों के अर्थ प्रभावित होते हैं ।
  5. प्रत्ययों का अपना कोई अर्थ नहीं होता, परंतु शब्दों के साथ जोड़ने पर यह शब्दों के अर्थ बदलने में सक्षम होते हैं ।
Answered by rajeshgupta770392564
0

Answer:

बदहाल का उपसर्ग और मूल शब्द

Similar questions