French, asked by vikaspal67925, 4 months ago

निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) नाक
(B) होंठ
(C) गला
(D) आँखे​

Answers

Answered by shubhamnagar545
0

Answer:

आंखे

mark me brilliant

❤️

️‍️

Answered by franktheruler
0

गला विषम शब्द है

विकल्प (C) सही है

  • नाक, होंठ तथा आंखें मुंह के भाग है। गला मुख के नीचे का भाग है। गला धड को मुख से जोड़ता है। पाचन क्रिया में खाना जब मुंह में चबाया जाता है उसके बाद गले से होकर है अन्य पाचन अंगो तक पहुंचता है।
  • नाक व आंखें ज्ञानेन्द्रिया है। नाक से हम शवासन क्रिया करते है। किसी चीज की सुगंध हम नाक से पहचान सकते है। श्वसन क्रिया में वायुमंडल की वायु में उपस्थित ऑक्सीजन नाक द्वारा ही फेफड़ों में प्रवेश करती है। उसके बाद श्वसन क्रिया का ही भाग है जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड नाक द्वारा है शरीर से बाहर निकलती है।
  • आंखें भी हमारे लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितने अन्य अंग। आंखों से हम देखने का कार्य करते है। यदि आंखें न हो तो हम कोई कार्य नहीं कर सकेंगे।

#SPJ6

Similar questions