निम्नलिखित शब्दों में से व्यक्तिवाचक,जातिवाचक और भाववाचक संज्ञा का चयन कीजिये -सुंदरता,ताजमहल,पशु,किताब,रामायण,मोहन
Answers
Answer:
हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है। यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।[1] इसमें हिंदी के सभी स्वरूपों का चार खंडों के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है; यथा - वर्ण विचार के अंतर्गत ध्वनि और वर्ण तथा शब्द विचार के अंतर्गत शब्द के विविध पक्षों संबंधी नियमों और वाक्य विचार के अंतर्गत वाक्य संबंधी विभिन्न स्थितियों एवं छंद विचार में साहित्यिक रचनाओं के शिल्पगत पक्षों पर विचार किया गया है।
संज्ञा के तीन भेद हैं-
संज्ञा के तीन भेद हैं-1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।
संज्ञा के तीन भेद हैं-1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।2. जातिवाचक संज्ञा।
संज्ञा के तीन भेद हैं-1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।2. जातिवाचक संज्ञा।3. भाववाचक संज्ञा।
Explanation:
व्यक्तिवाचक संज्ञा - किसी खास व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। ... जातिवाचक संज्ञा - जिससे संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - सेवक, खेल, फिल्म, दवा आदि। भाववाचक संज्ञा - जिससे पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना :- ... सुंदर = सौन्दर्य , सुन्दरता
यहाँ पर ताजमहल शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराता है, अतः ताजमहल शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है।
जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - मनुष्य, नदी,पर्वत, पशु, पक्षी, लड़का, कुत्ता,
किताब भाववाचक संज्ञाएँ सामान्यतः महसूस की जाती हैं
व्यक्तिवाचक संज्ञा - किसी खास व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।