Hindi, asked by harshan20, 10 months ago

) निम्नलिखित शब्दों में उचित स्थान पर अनुस्वार या अनुनासिक का प्रयोग करके मानक रूप लिखिए-

1.दण्ड
2. सुन्दर
3. मुह
4. अड्क
5. सन्सर्ग
6.बाट
7. गाव
8. आखें
9. गन्गा
10. पतन्ग​

Answers

Answered by shishir303
3

दिये गये शब्दों में उचित स्थान पर अनुस्वार या अनुनासिक का प्रयोग इस प्रकार होगा...

1. दण्ड ➲ दंड (अनुस्वार)

2. सुन्दर ➲ सुंदर (अनुस्वार)

3. मुह ➲ मुँह (अनुनासिक)

4. अड्क ➲ अंक (अनुस्वार)

5. सन्सर्ग ➲ संसर्ग (अनुस्वार)

6.बाट ➲ बांट (अनुस्वार)

7. गाव ➲ गाँव (अनुनासिक)

8. आखें ➲ आँखें (अनुनासिक)

9. गन्गा ➲ गंगा (अनुस्वार)

10. पतन्ग​ ➲ पतंग (अनुस्वार)

✎... अनुस्वार वे व्यंजन होते हैं, जो स्वर के बाद आते हैं। अनुस्वार की ध्वनि नाक से निकलती है। अनुस्सवार पंचम वर्ण अर्थात ङ्, ञ़्, ण्, न्, म्  के जगह पर प्रयुक्त किये जाते हैं। इसमें बिंदु का प्रयोग होता है।

जैसे..

आनंद, प्रारंभ, भयंकर, आशंका, चिंतित आदि।

अनुनासिक वे स्वर होते हैं, जो जिनमें मुँह से अधिक और नाक से कम ध्वनि निकलती है। इसमें चंद्र बिंदु का प्रयोग होता है।

जैसे...

पाँच, दाँत, साँप, बाँध, हँस, साँस आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

(क) अनुस्वार, अनुनासिक, अर्धचंद्रकार व नुक्ता युक्त 15-15 शब्द छाँटकर लिखिए ।

https://brainly.in/question/10652746  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by lakshyarathote803
0

Answer:

is5tstd6ditditditditditditidtsi

Similar questions