Hindi, asked by rose2920, 3 months ago

निम्नलिखित शब्दों पर आधारित कहानी लिखकर उचित शीर्षक और सीख लिखिए ।

एक बूढ़ा किसान चार आलसी लड़के - पिता की परेशानी - पिता का मृत्यु शैया पर पडना- चारों बेटों को बुलाना -खेत में धन गड़ा होने की बात बताना बेटों दवारा खेत खोदना - बारिश होना अच्छी फसल -- सीख ।​

Answers

Answered by chandanisingh1511
3

गरीब किसान था। उसके चार बेटे थे। वे हमेशा आपस में लड़ते-झगढ़ते रहते थे। किसान उनके झगड़े से बहुत शान था। एक दिन किसान बीमार पड़ गया। उसने सोचा- यदि मेरे बारो बेटे ऐसे ही लड़ते झगड़ते रहेंगे तो इनके भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा। उनको समझाने के लिए उसने चारों बेटों को अपने पास बुलाया। उसने लकड़ी का एक छोटा-सा गठर चारों बेटी को दिया और बारी बारी से उसे तोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसका कोई भी बेटा लकड़ी के गटर को नहीं सका। अब किसान ने उस गडर को खोल दिया और एक-एक लकड़ी चारों बेटी को दी उनसे न तोड़ने के लिए कहा। सभी बेटों ने अपनी अपनी लकड़ी को आसानी से तोड़ दिया। किसान ने उन्हें समझाया बेटी जब ये लकड़िया गद्वार के रूप में एक साथ थी तो तुम लोगों में से इसे कोई भी नहीं तोड़ सका, लेकिन जब इन्हें अलग-अलग कर दिया गया तो तुम सभी ने आसानी से तोड़ दिया। लकड़ियों के गटर की भाँति ही यदि तुम आपस में मिलजुलकर रहोगे तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा, लेकिन यदि तुम अलग-अलग रहोगे तो सभी तुमसे बता करेंगे और तुम्हें नुकसान भी पहुँचा सकेंगे। अब बात बेटो की समझ में आ गई और वे आपस में मिलजुलकर रहने लगे।

शिक्षा- एकता में शक्ति होती है।

Answered by shridharpanda36
4

Answer:

sis I think u don't know

u r talking with me in printerest

Similar questions