निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय/उपसर्ग और मूल शब्द अलग – अलग कीजिए ।
सुनहरा
नालायक
भलाई
मरियल
निर्जन
Answers
Answered by
16
सुन+हरा
ना+लायक
भला+आई
मरि+अयल
निर्+जन
nitesh865:
thanks
Answered by
3
सुनहरा - सुन (मूल शब्द) + हरा (प्रत्यय)
नालायक - ना (उपसर्ग) + लायक (मूल शब्द)
भलाई- भला (मूल शब्द) + आई (प्रत्यय)
मरियल- मर (मूल शब्द) + इयल (प्रत्यय)
निर्जन- निर्(उपसर्ग) + जन (मूल शब्द)
Explanation:
- हिंदी भाषा के कुछ ऐसे शब्दांश जो किसी भी मूल शब्द के आगे और पीछे लग कर उस मूल शब्द के मूल अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं क्रमशः उपसर्ग और प्रत्यय कहलाते हैं।
- उपसर्ग और प्रत्यय के प्रयोग से मूल शब्द का भी परिवर्तन हो जाता है।
- उपसर्ग और प्रत्यय कुछ ऐसे शब्दांश होते हैं जो कभी भी स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किये जा सकते हैं ।
और अधिक जानें:
निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय और मूल शब्द अलग – अलग कीजिए |
https://brainly.in/question/5954421
Similar questions