Hindi, asked by shilpanihu2009, 12 hours ago

निम्नलिखित शब्द-समूहों से तत्सम, तद्भव, देशज और विदेशी शब्दों को अलग-अलग करके लिखिए : थैला, सूर्य, कार्य, घर, घी, मक्खन, कुंआ, अश्रु, रेल, चमचा, सूटकेस, होस्टल, स्कूल, चूड़ी चिड़िया। देशज विदेशी तद्भव तत्सम

I will making him/her as brainlist and give him/her 100 points​

Answers

Answered by shishir303
8

दिए गए शब्द-समूहों से तत्सम, तद्भव, देशज और विदेशी शब्द अलग-अलग इस प्रकार होंगे...

तत्सम शब्द ⦂ सूर्य, कार्य, अश्रु।

तद्भव शब्द ⦂ मक्खन,  घी, घर, कुआं।

देशज शब्द ⦂ चमचा, चूड़ी, चिड़िया, थैला।

विदेशज शब्द ⦂ रेल, सूटकेस, होस्टल, स्कूल

व्याख्या...

➤ तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं। जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए होते हैं। मूल संस्कृत के शब्दों को तत्सम कहा जाता है और हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। देशज शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो देसी भाषाओं में प्रयुक्त किए जाते हैं। विदेशज शब्द उन शब्दों को कहा जाता है जो हिंदी में विदेशी भाषा कैसे अंग्रेजी, अरबी, फारसी आदि से आए हुए हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ps6897135
0

Answer:

nsjsjwbdbdwondfbeo

Explanation:

jrororjdjeoeo

Similar questions