Biology, asked by maahira17, 9 months ago

निम्नलिखित शब्दावलियों को सही विकासीय क्रम में व्यवस्थित करें-
परागकण, बीजाणुजन ऊतक, लघुबीजाणुचतुष्क, परागमातृ कोशिका, नर युग्मक

Answers

Answered by nikitasingh79
7

निम्नलिखित शब्दावलियों को सही विकासीय क्रम निम्न प्रकार से हैं -

(1) बीजाणुजन ऊतक (Sporogenous tissues )

(2) परागमातृ कोशिका (Pollen mother cell)

(3) लघुबीजाणुचतुष्क (Microspore tetrad)

(4) परागकण (Pollen grain)

(5) नर युग्मक (Male gametes)

Explanation:

अनेक लघुबीजाणु मातृ कोशिकाओं से अर्द्धसूत्री विभाजन द्वारा असंख्य परागकण बनाते हैं। लघु बीजाणु परागकण परागकोष के स्फूटन से मुक्त हो जाते हैं। ये नर  युग्मकोद्भिद  होते हैं। इनमें नर युग्मक बनते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14705638#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक आवृतबीजी पुष्प के उन अंगों के नाम बताएँ: जहाँ नर एवं मादा युग्मकोद्भिद का विकास होता है?  

https://brainly.in/question/14705820#

लघुबीजाणुधानी तथा गुरूबीजाणुधानी के बीच अंतर स्पष्ट करें? इन घटनाओं के दौरान किस प्रकार का कोशिका विभाजन संपन्न होता है? इन दोनों घटनाओं के अंत में बनने वाली संरचनाओं के नाम बताएँ?  

https://brainly.in/question/14705846#

Answered by rajsingh24
16

बीजाणुजन ऊतक--»परागमातृ कोशिका, ---»लघुबीजाणुचतुष्क----»परागकण---»नर युग्मक.

#BAL

#ANSWER WITH QUALITY.

Similar questions