निम्नलिखित शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
28. वह जगह जहाँ से कोयला, धातु आदि निकाले जाते हैं
Answers
Answer:
koyale and Dhatu ki khan
निम्नलिखित शब्द समूह के लिये उचित शब्द इस प्रकार है...
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है अर्थात उस पूरे शब्द समूह के द्वारा प्रकट होने वाले अर्थ को एक शब्द में ही समेट लिया जाता हैय़ ऐसे शब्द अक्सर वाक्यों की सुंदरता को बढ़ा देते हैं।
वह जगह जहाँ से कोयला, धातु आदि निकाले जाते हैं = खान
Explanation:
वह जगह जहां से कोयला या अन्य खनिज धातुयें निकाली जाती हैं, उसे खान कहते हैं। खान एक ऐसी जगह होती है जो भूमि में स्थित एक अंदरूनी जगह होती है। यहां पर कोयला या अन्य खनिज धातुयें अपने कच्चे रूप या अयस्क रूप में पाए जाते हैं। इन खानों से इन धातुओं के अयस्कों को निकाल कर उनका परिशोधन कर उन्हें उनके उपयोग करने लायक रूप में तैयार किया जाता है।
Read more
https://brainly.in/question/14928723
Chipkar Nivas karna iska ek word me kya hota