Social Sciences, asked by maahira17, 9 months ago

निम्नलिखित तालिका को पूरा कीजिए और उनका काम किस तरह से अलग है। इसका वर्णन कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
2

निम्नलिखित तालिका को निम्न प्रकार पूरा किया गया है -  

नाम →  काम की जगह →  आय →  काम की सुरक्षा →  सुविधाएँ → स्वंय का काम या रोजगार

(1) बच्चू मांझी → बस स्टॉप → 100 रू. प्रतिदिन → कोई सुरक्षा नहीं → कोई सुविधा नहीं→ स्वंय का काम

(2) हरप्रीत और वंदना →  रेडीमेड कपड़ों का शोरूम →  30,000 रु प्रति माह → सुरक्षा है → फ्लैट और कार → स्वयं का काम

(3) निर्मला → कपड़ा फैक्ट्री → 200 रु प्रतिदिन → कोई सुरक्षा नहीं → कोई सुविधा नहीं  → रोज़गार

(4) सुधा → कंपनी  → 30,000 रू. प्रति माह → सुरक्षा है → फंड नियमित पाठ से छुट्टियां परिवार के लिए चिकित्सा की सुविधाएं बीमारी की छुट्टियां →  रोजगार

तीनों व्यक्तियों का काम निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर अलग-अलग है:  

काम की जगह →  आय →  काम की सुरक्षा →  सुविधाएँ → स्वंय का काम या रोजगार

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (शहरी क्षेत्र में आजीविका) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15717223#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

नीचे लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों की जिंदगी का विवरण दिया गया है। इसे पढिए और आपस में चर्चा कीजिए कि लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों के जीवन की क्या स्थिति है?

लेबर चौक पर जो मज़दूर रहते हैं उनमें से ज्यादातर अपने रहने की स्थायी व्यवस्था नहीं कर पाते और इसलिए वे चौक के पास फुटपाथ पर सोते हैं या फिर पास के रात्रि विश्राम ..........। स्रोतः हिन्दू ऑन लाइन, अमन सेठी  

https://brainly.in/question/15717320#

एक स्थायी और नियमित नौकरी अनियमित काम से किस तरह अलग है?

https://brainly.in/question/15717371#

Answered by Anonymous
0

Explanation:

प्रश्न 2: निम्नलिखित तालिका को पूरा कीजिए और उनका काम किस तरह से अलग है इसका वर्णन कीजिए।

उत्तर:

नाम काम की जगह आय काम की सुरक्षा सुविधाएँ स्वयम्‌ का काम या रोजगार

बच्चू मांझी सड़क 100 रू. प्रतिदिन कोई सुरक्षा नहीं कोई सुविधा नहीं स्वरोजगार

हरप्रीत और वंदना दुकान 30,000 रु प्रति माह सुरक्षा है कोई सुविधा नहीं स्वयं का काम

निर्मला कपड़ा फैक्ट्री 200 रु प्रतिदिन कोई सुरक्षा नहीं कोई सुविधा नहीं रोजगार

सुधा कंपनी 30,000 रू. प्रति माह सुरक्षा है कई सुविधाएँ हैं रोजगार

Similar questions