Hindi, asked by 7024449500, 6 months ago

निम्नलिखित तत्वों के संयोग से बनने वाले संभावित यौगिकों के नाम लिखिये। (i) हाइड्रोजन व सल्फर (ii) नाइट्रोजन व हाइड्रोजन (iii) मैगनीशियम और ऑक्सीजन

Answers

Answered by shishir303
44

प्रश्न में दिये गये तत्वों के संयोंग से बनने वाले यौगिकों के नाम इस प्रकार हैं...

(i) हाइड्रोजन व सल्फर

► हाइड्रोजन व सल्फर के संयोग से हाइड्रोजन सल्फाइड  नामक गैस बनती है। ये एक रंगहीन गैस होती है, जिसकी गंध सड़े हुए अंडे जैसी होती है।

2H + S ▬► H₂S

(ii) नाइट्रोजन व हाइड्रोजन

► नाइट्रोडन और हाइड्रोजन मिलकर अमोनिया गैस बनाते हैं।

3H₂ + N₂ ▬► 2NH₃

(iii) मैगनीशियम और ऑक्सीजन

►मैग्नीशियम और ऑक्सीजन के संयोग से मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता है।

Mg + O₂ ▬►MgO

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions