Hindi, asked by sarakhan5064, 9 months ago

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—
किरपा, कुम्हार (कोहार), कोढ़, कंगन, कीरति, कातिक, काग, खार, खेत, गाँव, गिनती, गोबर, गुनी,

Answers

Answered by bhatiamona
11

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप इस प्रकार :

संस्कृत के कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो हिंदी में भी बिना परिवर्तन के प्रयुक्त होते हैं . उन शब्दों को तत्सम शब्द कहते हैं . तद्भव शब्द वे शब्द हैं जिनमे थोडा सा परिवर्तन करके हिंदी में प्रयुक्त किया जाता हैं|

किरपा- कृपा

कुम्हार- कुंभकार

कोढ़- कुष्ठ  

कंगन- कंकण

कातिक- कार्तिक

खार- क्षार

खेत- क्षेत्र  

गाँव- ग्राम

गिनती- गणना

गोबर- गोमय

Read more

https://brainly.in/question/15935040

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—

अनजान, अटारी, अन्धा, आधा, आसीस, आँख, अमिय, ईख, ऊँट, उछाह, कपूत, काठ, कायर

Similar questions