Hindi, asked by saritapanchal926, 3 months ago

निम्नलिखित तदभव शब्दों को तत्सम रूप लिखिए -
सपना ,लाज,काला ,पिता, गला ,पत्ता ,दिन​

Answers

Answered by NeedyandHelping
7

Explanation:

सपना - स्वप्न

लाज - लज्जा

काला - कृष्ण/किसन

पिता - पितृ

गला - ग्रीवा

पत्ता - पत्र

दिन - दिवस

Answered by vikasbarman272
0

तद्भव शब्दों का तत्सम रूप :

सपना - स्वप्न

लाज - लज्जा

काला - कृष्ण

पिता - पितृ

गला - ग्रीवा

पत्ता - पत्र

दिन - दिवस

  • तद्भव शब्द : संस्कृत से उत्पन्न वह सभी शब्द जिनमें समय और परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन किया गया है और वर्तमान में उन्हें हम प्रयोग में लाते हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं l उदाहरण के लिए सूरज I यह शब्द मूल रूप से संस्कृत शब्द सूर्य से उत्पन्न हुआ है l यहां सूरज शब्द एक तद्भव शब्द रूप है l
  • तत्सम शब्द : ऐसे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न हुए हैं और बिना किसी परिवर्तन के वर्तमान समय में प्रयोग में लाई जाती हैं उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं l उदाहरण के लिए अग्नि शब्द I यह मूल रूप से संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ होता है आग l

For more questions

https://brainly.in/question/7424802

https://brainly.in/question/15626485

#SPJ2

Similar questions