Hindi, asked by anshigupta9710061, 3 days ago

निम्नलिखित दिए गए 3 शीर्षकों मे से किसी 1 शीर्षक पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेखन लिखिए।
(क) बारिश की वह सुबह
(ख) मेरे बगीचे में खिला गुलाब
(ग) विद्यालय में मेरा प्रिय कोना​

Answers

Answered by bhatiamona
96

निम्नलिखित दिए गए 3 शीर्षकों मे से किसी 1 शीर्षक पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेखन लिखिए।

(ख) मेरे बगीचे में खिला गुलाब

मेरे लिए वह सबसे ख़ुशी का दिन जब मेरे बगीचे में फूल खिला | उस दिन मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी | मैं अपने बगीचे के लिए एक गुलाब का छोटी सी कलम लेकर आई थी | मैंने अपने बगीचे में कलम लगाई | उस दिन मैं बहुत खुश थी | मुझे गुलाब के फूल बहुत पसंद है | मैं एक गुलाबी रंग की कलम लेकर आई थी |

       मैंने माली अंकल से को कहा और उन्होंने बगीचे में कलम लगाई | माली अंकल ने मुझे बताया कि कैसे इसका ध्यान रखना है ? मैं माली अंकल से सब कुछ सीख लिया था | मैंने अपने पौधे की बहुत देखभाल की | मैं उसे समय-समय में पानी दिया | उसे धूप से बचाया | मैंने उसकी बहुत देखभाल की |

मेरा पौधा धीरे-धीरे बड़ा हो रहा था | मुझे बहुत ख़ुशी हो रही थी | हर दिन मेरा पौधा बड़ा हो रहा था | मुझे उस दिन का इंतजार था , जब मेरे पौधे में गुलाब खिलता | कुछ दिनों के बाद मैंने जब सुबह उठ कर देखा तब , मेरे पौधे में एक सुंदर सा गुलाबी रंग का फूल खिला हुआ था | मेरा दिल बहुत खुश हुआ | मेरे लिए वो बहुत खास दिन था , जब मेरे बगीचे में पहले गुलाब का फूल खिला था |

Answered by jaiswalneetu27053
20

Explanation:बारिश की वह सुबह रचनात्मक लेखन डेढ़ सौ वर्ड

Similar questions