Math, asked by maahira17, 1 year ago

निम्नलिखित ठोसों के ठीक ऊपर एक जलता हुआ बल्ब रखा गया है। प्रत्येक स्थिति में प्राप्त छाया के आकार का नाम बताइए । इस छाया का एक रफ़ चित्र बनाने का प्रयास कीजिए । (पहले आप प्रयोग करने का प्रयास करें और फिर उत्तर दें ।)

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Step-by-step explanation:

दिए गए ठोसों के ठीक ऊपर एक जलता हुआ बल्ब रखा गया है। प्रत्येक स्थिति में प्राप्त छाया के आकार का नाम निम्न प्रकार से हैं :  

(i) एक गेंद से प्राप्त छाया के आकार का नाम : एक वृत्त

(ii) एक बेलनाकार पाइप से प्राप्त छाया के आकार का नाम : एक रेखा

(iii) एक पुस्तक से प्राप्त छाया के आकार का नाम : एक आयत

इस छाया का एक रफ़ चित्र नीचे चित्र में संलग्न किया गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (ठोस आकारों का चित्रण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13705114#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए, (i) एक तिर्यक चित्र और (ii) एक समदूरीक चित्र खींचिए :

(a) 5 cm, 3 cm और 2 cm विमाओं वाला एक घनाभ (क्या आपका चित्र अद्वितीय है ?)

(b) 4 cm लंबे किनारे वाला एक घन् ।  

https://brainly.in/question/13706935#

 

आपको कौनसा अनुप्रस्थ-काट प्राप्त होती है, जब आप निम्नलिखित ठोसों को

(i) ऊध्र्वाधर रूप से और (ii) क्षैतिज रूप से काटते हैं ?

(a) एक ईंट (b) एक गोल सेब (c) एक पासा

(d) एक बेलनाकार पाइप (e) एक आइसक्रीम शंकु  

https://brainly.in/question/13712611#

Attachments:
Similar questions