Hindi, asked by 18Aman91071, 1 year ago

निम्नलिखित उपसर्ग और प्रत्यय की मदद से नए शब्द बनाइए –

उपसर्ग – आ, प्र, बद, उप

प्रत्यय – आना, औता, ई

Answers

Answered by anmoldwivedi123
5
please check the photo.....!!
Attachments:

deepakkumarshap8pbq8: बहुत खूब
deepakkumarshap8pbq8: मेरे प्रश्न का जवाब भी दे दो वहां लिखा आ रहा है कि आप कुछ टाइप कर रहे हैं
deepakkumarshap8pbq8: स्थूल का संधि विच्छेद क्या होगा
Answered by Priatouri
0

उपसर्ग का अर्थ -जो शब्दांश मूल शब्द से पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं  I

उपसर्ग के उदाहरण निम्नलिखित प्रकार से है

1.आ - आजीवन, आदान, आग्रह  I

2.प्र - प्रचार, प्रगति, प्रयोग I

3.बद- बदनाम, बदमाश, बादाम  I

4.उप - उपदेश, उपवन, उपनगर  I

प्रत्यय:- जो शब्दांश मूल शब्द के अंत में जूड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते हुए प्रत्यय कहलाते हैं I प्रत्यय के उदाहरण निम्नलिखित प्रकार से है

1. आना- हराना, चलाना, पढ़ाना  I

2. औना- खिलौना, बिछौना, घिनौना  I

3. ई- धनी, गुणी, भेदी I

Similar questions