निम्नलिखित उद्धरण को पढे और नीचे दिए गए प्रश्नों का जवाब दें :मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं। गरीबों के आर्थिक और सामाजिक विकास के प्रयासों के लिए उन्हें अनेक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। उन्हें और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को संयुक्त रूप से वर्ष 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया। फ़रवरी 2007 में उन्होंने एक राजनीतिक दल बनाने और संसदीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। उनका उद्देश्य सही नेतृत्व को उभारना, अच्छा शासन देना और नए बांग्लादेश का निर्माण करना है। उन्हें लगता है। कि पारंपरिक दलों से अलग एक नए राजनीतिक दल से ही नई राजनीतिक संस्कृति पैदा हो सकती हैं। उनका दल निचले स्तर से लेकर ऊपर तक लोकतांत्रिक होगा। नागरिक शक्ति नामक इस नये दल के गठन से बांग्लादेश में हलचल मच गई है। उनके फैसले को काफी लोगों ने पसंद किया तो अनेक को यह अच्छा नहीं लगा। एक सरकारी अधिकारी शाहेदुल इस्लाम ने कहा, "मुझे लगता है कि अब बांग्लादेश में अच्छे और बुरे के बीच चुनाव करना संभव हो गया है। अब एक अच्छी सरकार की उम्मीद की जा सकती हैं। यह सरकार ने केवल भ्रष्टाचार से दूर रहेगी बल्कि भ्रष्टाचार और काले धन को समाप्ति को भी अपनी प्राथमिकता बनाएगी।" पर दशकों से मुल्क की राजनीति में रूतबा रखने वाले पुराने दलों के नेताओं में संशय है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक बड़े नेता का कहना है : “नोबेल पुरस्कार जीतने पर क्या बहस हो सकती हैं पर राजनीति एकदम अलग चीज है। एकदम चुनौती भरी और अक्सर विवादास्पद।" कुछ अन्य लोगों का स्वर और कड़ा था। वे उनके राजनीति में आने पर सवाल उठाने लगे। एक राजनीतिक प्रेक्षक ने कहा, “देश से बाहर की ताकतें उन्हें राजनीति पर थोप रही हैं।" क्या आपको लगता है कि यूनुस ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाकर ठीक किया?क्या आप विभिन्न लोगों द्वारा जारी बयानों और अंदेशों से सहमत हैं? इस पार्टी को दूसरों से अलग काम करने के लिए खुद को किस तरह संगठित करना चाहिए? अगर आप इस राजनीतिक दल के संस्थापकों में एक होते तो इसके पक्ष में क्या दलील देते?
Answers
उत्तर :
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री है तथा उन्होंने एक राजनीतिक दल का गठन करके ठीक किया है क्योंकि वह अपनी नीतियों से बंगलादेश को समृद्ध बनाना चाहते हैं।
हम भी कुछ लोगों द्वारा उनके राजनीतिक दल के बारे में जताए डर से सहमत हैं कि नोबेल इनाम जीतना एक अलग बात है तथा सक्रिय राजनीति में कार्य करना बहुत ही मुश्किल कार्य है। राजनीति तो चतुर व्यक्तियों का कार्य है तथा एक शिक्षाविद् कभी भी चतुर नहीं हो सकता।
यह ठीक है कि मोहम्मद यूनुस ने एक राजनीतिक दल का गठन किया है परंतु उनके दल की कुछ विशेषताएं होनी चाहिए। यह धन तथा अपराधियों के दबाव में कार्य न करें तथा वंशवाद के संकल्प से दूर ही रहे। इसके आंतरिक चुनाव साफ-सुथरे होनी चाहिए ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answer:
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री है तथा उन्होंने एक राजनीतिक दल का गठन करके ठीक किया है क्योंकि वह अपनी नीतियों से बंगलादेश को समृद्ध बनाना चाहते हैं।
हम भी कुछ लोगों द्वारा उनके राजनीतिक दल के बारे में जताए डर से सहमत हैं कि नोबेल इनाम जीतना एक अलग बात है तथा सक्रिय राजनीति में कार्य करना बहुत ही मुश्किल कार्य है। राजनीति तो चतुर व्यक्तियों का कार्य है तथा एक शिक्षाविद् कभी भी चतुर नहीं हो सकता।
यह ठीक है कि मोहम्मद यूनुस ने एक राजनीतिक दल का गठन किया है परंतु उनके दल की कुछ विशेषताएं होनी चाहिए। यह धन तथा अपराधियों के दबाव में कार्य न करें तथा वंशवाद के संकल्प से दूर ही रहे। इसके आंतरिक चुनाव साफ-सुथरे होनी चाहिए ।