निम्नलिखित विग्रहों के समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए -
मति के अनुसार, तीन गुणों
Answers
Answered by
116
Answer:
समास का अर्थ है..‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों के समूह द्वारा एक नए सार्थक शब्द की रचना ‘समास’ कहलाती है और यह नए शब्द में परिवर्तित होने की प्रक्रिया ‘समासीकरण’ कहलाती है। ‘समासीकरण’ द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की क्रिया ‘समास विग्रह’ कहलाती है।
‘समास’ का उद्देश्य यही होता है कि कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके।
प्रश्न में दिए गए शब्दों का समास विग्रह इस प्रकार का समास इस प्रकार होगा...
मति के अनुसार — यथामति (अव्ययीभाव समास)
अव्ययीभाव समास में प्रथम पद प्रधान होता है और प्रथम पद अव्यय की कार्य करता है।
तीन गुणों वाला — त्रिगुण (द्विगु समास)
द्विगु समास में किसी संख्या का बोध होता है।
Answered by
34
Answer:
mati ke anusar - yathamati
teen guno walla - trigun
Similar questions