Hindi, asked by sweetmehak4413, 1 year ago

निम्नलिखित वाक्यों के कारक पद चिन्हित करते हुए स्पष्ट करें कि वे किस कारक के पद हैं-
(क) मेरा ईश्वर मुझसे नाराज है।
(ख) मैने त्यागने की कसम खा ली है?
(ग) ईश्वर का आधार क्यों हो?

Answers

Answered by shreekant16
2

Answer:

क) करण कारक - से

ख) संबंध कारक - की

ग) संबंध कारक - का

Answered by shishir303
1

संज्ञा अथवा सर्वनाम अपने जिस रूप में वाक्य के अन्य शब्दों के साथ अपने संबंध को प्रदर्शित करें तो उस संबंध चिन्ह को ‘कारक’ कहते हैं। सामान्य अर्थों में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया से जिस रूप में संबंध हो उस रूप को ‘कारक’ कहते हैं अर्थात संज्ञा अथवा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाले चिन्ह को ‘कारक’ कहते हैं।

प्रश्न में दिए गए शब्दों के कारक पद इस प्रकार होंगे...

(क) मेरा ईश्वर मुझसे नाराज है

कर्म कारक — यहाँ पर कर्ता पर सीधे क्रिया का प्रभाव पड़ रहा है, अतः ये कर्मकारक है।

(ख) मैने त्यागने की कसम खा ली है?

अधिकरण कारक — यहाँ पर सर्वमान के रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है, अतः यहाँ अधिकरण कारक है।

(ग) ईश्वर का आधार क्यों हो?

संबंधकारक — यहाँ पर ईश्वर का संबंध आधार से संबंध प्रदर्शित किया गया है। अतः यहाँ पर संबंधकारक है।

Similar questions