Hindi, asked by sangeetababbar4, 8 months ago


.
निम्नलिखित वाक्यों को कर्तृवाच्य में बदलिए।
1. बालक से पत्र लिखा जाता है।
3. राम से पढ़ा नहीं जाता
5.बालिका से गाना नहीं गाया गया।
7.सुरेश द्वारा कल पत्र लिखा जाएगा।
9. आज घूमने चला जाए।
1. निम्नलिखित वाक्यों को भाववाच्य में बदलिए।​

Answers

Answered by shishir303
13

दिए गए निर्देशानुसार वाक्यों का कर्तृवाच्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...

1. बालक से पत्र लिखा जाता है।

कर्तृवाच्य बालक पत्र लिखता है।

3. राम से पढ़ा नहीं जाता

कर्तृवाच्य राम पढ़ता नही है।

5. बालिका से गाना नहीं गाया गया।

कर्तृवाच्य बालिका ने गाना नही गाया।

7. सुरेश द्वारा कल पत्र लिखा जाएगा।

कर्तृवाच्य सुरेश कल पत्र लिखेगा।

9. आज घूमने चला जाए।

कर्तृवाच्य आज घूमने चलते हैं।

 

✎... वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं.  

• कर्तवाच्य  

• कर्मवाच्य  

• भाववाच्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

कुछ और जानें —▼

निशा द्वारा अच्छी कविता लिखी गई। वाच्य है---

क. कर्तवाच्य

ख. कर्मवाच्य

ग. भाव वाच्य

घ. इनमें से कोई नहीं

https://brainly.in/question/30744221

निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए-

क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)

https://brainly.in/question/15031293  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Jay7766
0

Answer:

thanks for the answer

Explanation:

mark me brainlist

Similar questions