Hindi, asked by nancychowdhury987y, 2 months ago

निम्नलिखित वाक्यों को पूरा करो।
1)
_______का सार्थक समूह शब्द कहलाता है।

2)____ ,____,_____और_______
शब्दों के वर्गीकरण के चार आधार हैं।


3. एकार्थी____,____,और विपरीतार्थी_____
के आधार पर शब्द के भेद हैं।

4. रूढ़,____और_____,____
के आधार के अंतर्गत आते हैं।


5.
के आधार पर शब्द के भेद हैं - तत्सम,___,______और_______।

6)लिंग____शब्द है।


7. जिन शब्दों में लिंग, वचन तथा काल से प्रभाव पड़ता है, वे________शब्द कहलाते हैं।

8. जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बनते हैं, उन्हें____शब्द कहते हैं।​

Answers

Answered by mamtataak5
0

Answer:

2) उत्पत्ति, अर्थ, प्रयोग और रचना

3)एकार्थी , अनेकार्थी, समानार्थी, विपरितार्थी और समरूपी भिन्नार्थक शब्द

Similar questions