Hindi, asked by mayanksoam22, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों के पदों में कारक बताइए।
1.गिरीश बल्ले से खेल रहा है
2. नाव नदी में डूब गई

Answers

Answered by singhjagsser00
1

please search on the gogle app ok

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित वाक्यों के पदों में कारक बताइए।

1. गिरीश बल्ले से खेल रहा है।

कारक : 'से'

कारक भेद : करण कारक

2. नाव नदी में डूब गई

कारक : 'मे'

कारक भेद : अधिकरण कारक

व्याख्या :

कारक से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो वाक्य में प्रयुक्त किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम का वाक्य के अन्य शब्दों के साथ संबंध का बोध कराते हैं।

कारक के आठ भेद होते हैं :

  1. कर्ता कारक
  2. कर्म कारक
  3. करण कारक
  4. अधिकरण कारक
  5. संप्रदान कारक
  6. अपादान कारक
  7. संबंध कारक
  8. संबोधन कारक
Similar questions