Hindi, asked by mohdmushahidraza2007, 6 months ago

निम्नलिखित वाक्यों को पढ़कर रचना के आधार पर उनके भेद लिखिए-
1. सचिन तेंदुलकर एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे और सफल गेंदबाज भी रहे।
2. आज मौसम साफ़ है।
3. अध्यापिका ने कहा कि शरारतियों को दंड दिया जाएगा।
4. परिश्रम सफलता की कुंजी है और कुंजी असफलता के तालों को खोलती है।
5. सदा सत्य बोलो।​

Answers

Answered by pavanpandey537
6

Answer:

1. संयुक्त वाक्य ।

2.सरल वाक्य ।

3.मिश्र वाक्य ।

4.संयुक्त वाक्य ।

5.सरल वाक्य ।

Explanation:

1. जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य किसी समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं, उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं।

2. जिन वाक्यों में एक उद्देश्य तथा एक विधेय होता है, उन्हें सरल वाक्य कहते हैं।

3. जिस वाक्य में एक मुख्य उपवाक्य हो और अन्य उपवाक्य उस पर आश्रित हों, उसे मिश्र वाक्य कहते हैं। मिश्र वाक्य के उपवाक्य ‘कि, जैसा-तैसा, जो, वह, जब-तब, क्योंकि’ आदि व्यधिकरण योजकों से जुड़े रहते हैं।

4. जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य किसी समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं, उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं।

5.जिन वाक्यों में एक उद्देश्य तथा एक विधेय होता है, उन्हें सरल वाक्य कहते हैं।

Similar questions