Hindi, asked by lata8062, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(क) वहीं घूमते हुए एक( सिक्किमी ) नवयुवक ने मुझे बताया ।
(ख) उसने( अपने-आप ही) कहानी शुरू की ।
(ग) भगत ने अपनी पतोहू को उसके (भाई के साथ) विदा किया ।
(घ) मूर्तिकार हार मानने वाला कलाकार (नहीं) था ।​

Answers

Answered by shishir303
4

प्रश्न में दिये गये वाक्यों में रेखांकित शब्दों (ब्रेकेट में) का पद-परिचय इस प्रकार होगा..

(क) वहीं घूमते हुए एक (सिक्किमी) नवयुवक ने मुझे बताया ।

सिक्किमी — गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन, विशेष्य ‘नवयुवक’।

(ख) उसने (अपने-आप ही) कहानी शुरू की।

अपने-आप — निजवाचक सर्वनाम

(ग) भगत ने अपनी पतोहू को उसके (भाई के साथ) विदा किया ।

भाई के साथ — जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबधकारक

(घ) मूर्तिकार हार मानने वाला कलाकार (नहीं) था।​

नही — क्रिया विशेषण (नकारात्मक)

Explanation:

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है उसे ही पद परिचय कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पद-परिचय के अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दियें लिंक्स पर जाये....

किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है। पद परिचय

https://brainly.in/question/7338866

सरोवर में सफेद कमल -पुष्प खिल रहे है। pad parichay

https://brainly.in/question/10845550

Answered by ronakritikamunni
1

Answer:

The above answer is correct

Similar questions