Hindi, asked by sachintaak, 11 months ago

| निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रश्न में रेखांकित पद स्पष्ट नहीं है इसके लिए कुछ प्रमुख पदों का परिचय इस प्रकार है...

भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।

भगत = व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक

अपनी = सर्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, विशेष्य ‘पतोहू’

पतोहू = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।

उसके = सर्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, विशेष्य ‘भाई’

भाई = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक

Read more

brainly.in/question/15029942

निर्देशानुसार वाक्य-रूपांतरण कीजिएः क) कर्म करने वाले को फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। (मिश्र वाक्य में) ख) जो विद्वान और सत्यवादी हैं उनका सर्वत्र सम्मान होता है। (सरल वाक्य) ग) आकाश में बादल छाते ही घनघोर वर्षा होने लगी। (संयुक्त वाक्य में)

Similar questions