Hindi, asked by anshmehta1112, 8 months ago

निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :

(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।​

भगत = व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक

अपनी = सर्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, विशेष्य ‘पतोहू’

पतोहू = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।

उसके = सर्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, विशेष्य ‘भाई’

भाई = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है |  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15029942

निर्देशानुसार वाक्य-रूपांतरण कीजिएः क) कर्म करने वाले को फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। (मिश्र वाक्य में) ख) जो विद्वान और सत्यवादी हैं उनका सर्वत्र सम्मान होता है। (सरल वाक्य) ग) आकाश में बादल छाते ही घनघोर वर्षा होने लगी। (संयुक्त वाक्य में)

Similar questions