Hindi, asked by rajinikanth23, 4 months ago

निम्नलिखित वाक्यों के रचना के आधार पर भेद लिखिए-
(क) तुमने ही तो कहा था कि तुम मुझे पढ़ाओगी।
(ख) सभा समाप्त होते ही जनता अपने-अपने घर चली गई।
(ग) जो अध्यापक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं, वे विनम्र स्वभाव के है
(घ) मैंने अपना गृहकार्य कर लिया, इसलिए मैं खेलने जा रहा ।
(ङ) पिता जी आए और सबको बुलाने लगे।
(च) माँ ने काम समाप्त किया और आराम करने लगी।
(छ) तुम यहाँ बैठकर विश्राम करो।
(ज) क्योंकि मुझे प्रथम आना है, इसलिए परिश्रम कर रही हूँ।​

Answers

Answered by MissOxford
22

Answer:

\huge\fbox\pink{Answer}

निम्नलिखित वाक्यों के रचना के आधार पर भेद लिखिए-

(क) तुमने ही तो कहा था कि तुम मुझे पढ़ाओगी।

➡️ मिश्रित वाक्य

(ख) सभा समाप्त होते ही जनता अपने-अपने घर चली गई।

➡️ सरल वाक्य

(ग) जो अध्यापक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं, वे विनम्र स्वभाव के है

➡️ मिश्रित वाक्य

(घ) मैंने अपना गृहकार्य कर लिया, इसलिए मैं खेलने जा रहा ।

➡️ संयुक्त वाक्य

(ङ) पिता जी आए और सबको बुलाने लगे।

➡️ संयुक्त वाक्य

(च) माँ ने काम समाप्त किया और आराम करने लगी।

️ संयुक्त वाक्य

(छ) तुम यहाँ बैठकर विश्राम करो।

➡️ सरल वाक्य

(ज) क्योंकि मुझे प्रथम आना है, इसलिए परिश्रम कर रही हूँ।

➡️ संयुक्त वाक्य

\huge\sf\blue{More\:To\:Know}

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते है ।

  • सरल वाक्य -

जिन वाक्यों मै एक उद्देश्य और एक ही विधये है , उसे सरल वाक्य केह ते है ।

  • मिश्रित वाक्य -

प्रधान वाक्य तथा आश्रित वाक्य के मेल से जो वाक्य बनता है , उसे मिश्रित वाक्य कहते है ।

  • संयुक्त वाक्य -

जिस वाक्य मै दो या दो से अधिक सरल या मिश्रित वाक्य एक दूसरे को अपेक्षा ने रखकर परस्पर जुड़े हो उन्हें संयुक्त वाक्य कहते है ।

Similar questions