Hindi, asked by sabitamahato591, 2 months ago

निम्नलिखित वाक्यों को रचना के आधार पर पहचान

Q- कर भेद लिखिए

मनोज घर आते ही मैच देखने लगा । 1-

2- आप चाय लेंगे या कॉफी ।

3-जो छात्र विज्ञान में रुचि लेते हैं वही डॉक्टर इंजीनियर

बनते हैं।

4- वह आलसी है और कामचोर भी ।

5- बच्चे को सड़क पार करनी थी पर वह साइकिल से

टकरा गया।

6- गौरैया को पकड़ने वाली बिल्ली को कुत्ते ने काट

खाया।

7 जब विवाह सकुशल निबट गया तब लड़की के पिता

ने चैन की सांस ली।

8 बिजली आई परंतु टीवी ना चली । 9- दोनों देश के सैनिक घमासान युद्ध कर

10 वर्षा रुकी और खेल शुरू हो गया ।

रहे थे।

11- जब हेलीकॉप्टर से भोजन गिराया गया तब लोगों ने

वह भोजन मिला ।

12- वह बाजार गई और स्वेटर लाई । 13 घंटी बजते ही छात्र कक्षा में चले गए ।

14 यद्यपि वह इमानदार है फिर भी काम से जी चुराता

है।

15- बुढ़िया रो रही थी इसलिए मैंने उससे रोने का

कारण पूछा।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

metting I'd:5264684457 pswd:12345 on Z oom

Similar questions