निम्नलिखित वाक्यों को सरल वाक्य में बदलिए:-
1. मैंने एक लाल गुलाब देखा जो बहुत खुशबूदार था|
2. कुत्ते भौंकने लगे तब चोर भाग गए|
3. यही वह छात्र है जिसने नाटक में अध्यापक की भूमिका निभाई|
4. यही वे माहत्मा हैं जो अपनी ज्ञानभरी बातों से प्रभावित कर लेते हैं|
5. पुलिस ने आसू गैस छोड़ी और भीड़ तितर-बितर हो गई|
6. गली में शोर हुआ परंतु उसकी नींद न खुली|
7. लोगों ने जोकर की बातें सुनीं और हॅस पड़े|
8. जब सुमन ने मुझे समझाया तो मैं मान गया|
9. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत मैच जीत गया|
10. जब पीटी अध्यापक ने सीटी बजाई तब छात्र सावधान हो गए|
Answers
Answered by
21
1. मैंने एक लाल खुशबूदार गुलाब देखा।
2. कुत्तों के भौकते ही चोर भाग गए।
3. इस छात्र ने नाटक में अध्यापक की भूमिका निभाई।
4. ये महात्मा अपनी ज्ञान भरी बातों से प्रभावित कर लेते हैं।
5. पुलिस के आंसू गैस छोड़ने पर भीड़ तितर-बितर हो गई।
6. गली में शोर होने पर भी उसके लिए नहीं।
7. लोग जोकर की बातें सुनकर हंस पड़े।
8. सुमन के समझाने पर मैं मान गया।
9. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके भारत को मैच जिता दिया।
10. पीटी अध्यापक की सीटी बजाने पर सभी छात्र सावधान हो गए।
Similar questions