Hindi, asked by jpjp22052004, 4 months ago

निम्नलिखित वाक्यों को सरल वाक्यों में बदलिए ( क ) भगत सिंह , जो एक क्रांतिकारी देशभक्त था , स्वतंत्रता की वेदी पर बलि हो गया । ( ख ) वह पुस्तकालय गया और वहाँ उसने महाभारत पढ़ी । ( ग ) एक धमाका हुआ और चारों ओर चीख - पुकार मच गई । ( घ ) उसने मेहनत तो की पर कोई अनुकूल परिणाम उसके हाथ नहीं लगा । ( ङ ) बच्चे ने खाना खाया और सो गया । ( च ) यह मेरी पुस्तक है । इसे सभी पसंद करते हैं । ( छ ) जो मनुष्य अनपढ़ है उसके लिए इस प्रश्न का उत्तर संभव नहीं । ( ज ) मुझे ऐसा मित्र चाहिए जो सुख - दुख का साथी हो । ( झ ) देश को ऐसे युवा चाहिए जो अनुशासित हों ।​

Answers

Answered by saku6680
0

Answer:

The newton is the International System of Units derived unit of force. It is named after Isaac Newton in recognition of his work on classical mechanics, specifically Newton's second law of motion.

Explanation:

SI base units: 1 kg⋅m⋅s−2

Answered by proudtobeanindiansin
5

Answer:

(क) क्रांतिकारी देशभक्त भगत सिंह स्वतंत्रता की वेदी पर बलि हो गया।

(ख) उसने पुस्तकालय जाकर महाभारत पढ़ी।

(ग) एक धमाके से चारों ओर चीख पुकार मच गई।

(घ) उसे मेहनत के अनुकूल परिणाम हाथ न लगा।

(ड़) बच्चा खाना खाकर सो गया।

(च) मेरी यह पुस्तक सभी पसंद करते हैं।

(छ) अनपढ़ मनुष्य के लिए इस प्रश्न का उत्तर सम्भव नहीं।

(ज) मुझे सुख-दुख में साथ देने वाला मित्र चाहिए।

(झ) देश को अनुशासित युवा चाहिए।

Explanation:

मिश्रित वाक्य को सरल वाक्य बनाने का तरीका: मिश्रित वाक्य में जब आश्रित उपवाक्य किसी संज्ञा की विशेषता बता रहा हो तो उस वाक्यांश को एक शब्द का विशेषण बनाकर उस संज्ञा शब्द के आगे लगाना चाहिए।

सन्युक्त वाक्य को सरल वाक्य बनाने का तरीका: सन्युक्त वाक्य को सरल बनाने के लिए समुच्चयबोधक शब्दों को हटाकर दोनों वाक्यों को कारक की विभक्ति से जोड़ा जा सकता है।

Similar questions