Hindi, asked by kmrm1331, 6 months ago


निम्नलिखित वाक्यों को सरल वाक्यों में तोड़िए-
क. तुलसी ने कहा था कि परोपकार के समान दूसरा धर्म नहीं है।
ख. प्रधानमन्त्री वहाँ गए, जहाँ परमाणु-विस्फोट किया गया था।
ग. मेरी माताजी मथुरा घूमी काशी घूमी और कन्याकुमारी घूम आई हैं।
घ. वैज्ञानिक रात-दिन एक किए हैं, किन्तु वे रक्त का विकल्प नहीं ढूँढ पा रहे हैं।
ङ. रस्सी को साँप समझकर मीरा डर गई।
च. मैंने शोभना को शास्त्रीय नृत्य करते
हुए
देखा है।​

Answers

Answered by vibhavrai0049
2

Answer:

१तुलसी ने कहा था । परोपकार के सामन दुसरा धर्म नहीं है।

२प्रधानमंत्री गए । वहां परमाणु विस्फोट किया गया था।

३मेरी माताजी मथुरा घूम आई है। मेरी माता जी कासी घुम आई है। मेरी माता जी कन्याकुमारी घुम आई है।

४वैज्ञानिक रात दिन एक किए है। वैज्ञानिक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पा रहे हैं

५रस्सी को सांंप समझ गई । मीरा डर गई।

६मैने शोभना को देखा। शोभना शास्त्रीय करती है

Similar questions