Hindi, asked by sovi6629, 11 months ago

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके पुन : लिखें I
(क) मेरे को ऑफिस जाना है I (ख) मैंने भी बोलना है I
(ग) हाथ पर नहीं लिखो I (घ) मोहित घोड़ा को जल पिलाता है I

Answers

Answered by namanyadav00795
0

अशुद्ध वाक्य:    मेरे को ऑफिस जाना है I

शुद्ध वाक्य:       मुझे ऑफिस जाना है

मैंने भी बोलना है I

मुझे भी बोलना है

हाथ पर नहीं लिखो I

हाथ पर मत लिखो

मोहित घोड़ा को जल पिलाता है I

मोहित घोड़े को जल पिलाता है

पेड़ों पर बंदर बैठा है।

पेड़ पर बंदर बैठा है।

पवित्रा ने जोर से हँस दिया।

पवित्रा जोर से हँस दी।

पाँच बजने को दस मिनट है।

पाँच बजने में दस मिनट है।

मैं मंगलवार के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।

मैं मंगलवार को तुम्हारे घर आऊँगा।

इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।

इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।

युग की माँग का यह बीड़ा कौन चबाता है।

युग की माँग का यह बीड़ा कौन उठाता है।

वह पढ़ना माँगता है।

वह पढ़ना चाहता है।

किसी और लड़के को बुलाओ।

किसी दूसरे लड़के को बुलाओ।

मैंने तेरे को कितना समझाया।

मैंने तुझे कितना समझाया।

More Questions:

Lokpriy ka samas vigrah

https://brainly.in/question/2023519

कौन-सा शब्द भाववाचक सज्ञां नहीं है

1-लंबाई 2-चतुराई 3-भलाई 4-मिठाई​

https://brainly.in/question/9583591

Sulochan samas ka vigrah aur samas ka name

https://brainly.in/question/8363566

Similar questions