निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़कर इनके आगे सर्वनाम तथा सार्वनामिक विशेषण लिखिए-
(क) वह दुकान जा रहा है।
(ख) उस वृद्धा की मदद करो।
(ग) मैं कल जयपुर जाऊँगा।
वि
(घ) यह बच्चा क्यों रो रहा है?
(ङ) तुम्हारा घर कहाँ है?
Answers
Answered by
1
Answer:
सर्वनामिक विशेषण - ऐसे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा से पहले लगकर उस संज्ञा शब्द की विशेषण की तरह विशेषता बताते हैं, वे शब्द सार्वनामिक विशेषण कहलाते हैं। यह शब्द सर्वनाम के लिए विशेषण का काम करते हैं।
सर्वनाम _— ऐसे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते है
जैसे — सीता खाती है । इसकी जगह हम लिख सकते है कि वह खाती है । वह (सर्वनाम) सीता (संज्ञा) के स्थान पर प्रयुक्त हुआ है ।
Explanation:
क — सर्वनाम (वह ) , सर्वनमिक विशेषण (वह )
ख — सर्वनाम ( उस) ,, सार्वनामिक विशेषण (उस)
ग— सर्वनाम ( मै ) , सार्वनमिक विशेषण ( मैं)
घ — ,,,,,,,,,,,, (यह) ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,(यह)
ड —। ,,,,,,,,,,,,,, ( तुम्हारा ) ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,( तुम्हारा)
थैंक्यू फॉर गिव मी ए चांस
Similar questions